सभ्भव अभियान के तहत हुई गर्भवती की गोदभराई
जनपद के बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित पृयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत 1 जुलाई से दो अक्टूबर तक जनपद मे सभ्भव पोषण सन्वर्धन अभियान हुआ।

कानपुर देहात,सौरभ मिश्रा । जनपद के बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित पृयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत 1 जुलाई से दो अक्टूबर तक जनपद मे सभ्भव पोषण सन्वर्धन अभियान हुआ। अभियान के तहत सैम (त्रीव गभ्भीर अति कुपोषित) मैम (मध्यम गभ्भीर कुपोषित) और अल्पवजन वाले बच्चों को चिन्हित करने के साथ आगनबाड़ी केन्द्रों पर अनेक गतविधिया की जा रही है। इसी कृम मे ब्लॉक अकबरपुर के तिगाई आगनवाड़ी केंद्र पृथम मे गोदभराई कार्यकृम आयोजित हुआ। आगनवाड़ी कार्यकत्री शैलेश दीक्षित ने गर्भवती नाजिया परम्परागत तौर पर लाल चुनरी ओढाकर उनकी गोदभराई की। साथ ही बैठक करके पृसव के दौरान चार जाचें करवाने के लिए बताया, टीटी के टीके अवश्य लगवाये और आयरन, कैल्शियम पृतिदिन लेने की सलाह दी। इस दौरान सबीना, अश्विनी, नरगिस, नसीमा, दीक्षा,आदि महिलाये उपस्थित हुई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.