कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मानव संपदा पोर्टल पर अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का डाटा नहीं कर रहा मैच

जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर मैच नहीं कर रहा है। जनपद में 1801 शिक्षामित्र कार्यरत हैं जबकि मानव संपदा पोर्टल पर 1804 रजिस्टर्ड हैं।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर मैच नहीं कर रहा है। जनपद में 1801 शिक्षामित्र कार्यरत हैं जबकि मानव संपदा पोर्टल पर 1804 रजिस्टर्ड हैं। इसी तरह जनपद में 211 अनुदेशक कार्यरत हैं जबकि मानव संपदा पोर्टल पर 219 पंजीकृत हैं। कई शिक्षामित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों की संख्या में यह परिवर्तन इसलिए आ रहा है क्योंकि कई अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं हुआ। इसके अलावा कुछ ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। साथ ही कुछ अनुदेशकों व शिक्षामित्रों की मृत्यु भी हो गई लेकिन विभाग ने ऐसे कैंडिडेट्स के नामों को पृथक नहीं किया जिसकारण से इनकी संख्या में अंतर आ रहा है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किए गए सभी डाटा को चेक करने का निर्देश दिया है। इसके बाद जारी आनलाइन फार्म को भरा जाना है। यदि कोई जानकारी गलत है तो उसे तत्काल ब्लाक आफिस में संपर्क कर के डाटा को सही करते हुए अपडेट करने का समय भी दिया गया है। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी वर्तमान में कार्यरत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर सही से प्रमाणित करलें और जिन अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने किसी भी कारण से नौकरी छोड़ दी है य उनकी मृत्यु हो गई है का नाम पृथक कर दें। मानव संपदा पोर्टल के संबंध में आदेशों का तत्काल संबंधित से अनुपालन कराते हुए अवगत कराएं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button