68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिले के 66 शिक्षकों की हुई घर वापसी
68500 शिक्षक भर्ती के तहत प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के घर वापसी का इंतजार खत्म हो गया है। जनपद में 66 शिक्षक अन्य जनपदों से आए हैं एवम यहां से केवल एक शिक्षक कार्य मुक्त होकर अपने गृह जनपद के लिए गए हैं।

- जिले में 66 नए शिक्षकों का हुआ आगमन
कानपुर देहात, अमन यात्रा : 68500 शिक्षक भर्ती के तहत प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के घर वापसी का इंतजार खत्म हो गया है। जनपद में 66 शिक्षक अन्य जनपदों से आए हैं एवम यहां से केवल एक शिक्षक कार्य मुक्त होकर अपने गृह जनपद के लिए गए हैं। बताते चलें जिले में कुछ शिक्षक ऐसे थे जिनकी मेरिट अच्छी होने के बावजूद उन्हें अपनी पसंद के जिले नहीं मिले थे। इस पर हाई मेरिट के कुछ शिक्षक कोर्ट चले गए। कोर्ट ने शिक्षकों के पक्ष में आदेश दिया जिसके बाद जिले में तैनात एक शिक्षक को कार्यमुक्त करते हुए उनको गृह जनपद भेज दिया गया है। प्रदेश में 2018 में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने के लिए 68500 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ने जिलों की मांग के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की थी। उस दौरान तकनीकी खामियों की वजह से कुछ शिक्षकों की मेरिट हाई होने के बावजूद भी उन्हें गृह जनपद नहीं मिला था जबकि उनसे कम रैंक वाले को गृह जनपद मिल गये थे। इसको लेकर कुछ शिक्षकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखाया। कोर्ट ने फैसला शिक्षकों के हित मे दिया। आदेश के क्रम में एक शिक्षक को गृह जनपद के लिए बीएसए ने रिलीव कर दिया है। इस संबंध में बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट के आदेशासुनार शिक्षकों को गृह जनपद भेजा गया है जबकि 66 शिक्षक कानपुर देहात में आए हैं जल्द ही उन्हें विद्यालय आवंटित किए जायेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.