मोहम्मदपुर में जन आंदोलन करने की सोशल मीडिया के माध्यम से दी है चेतावनी, जाने विवरण
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में जन आंदोलन करने की सोशल मीडिया के माध्यम से दी है चेतावनी ग्राम प्रधान ओंकारनाथ पर जनता द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि मोहम्मदपुर गांव में बरसात होने पर गलियों में मेन बाजार में शिव मंदिर में बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क के पास प्राइमरी पाठशाला बाजार के बीच में ऐतिहासिक कुएँ के चारों ओर जो जलभराव गांव में होता है इसके जिम्मेदार वर्तमान प्रधान ओंकार नाथ यादव हैं ।
- ऐतिहासिक कुएँ के चारों ओर जलभराव,लोगो में आक्रोश
मोहम्मदपुर, विमल गुप्ता : ब्लॉक मलासा के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में जन आंदोलन करने की सोशल मीडिया के माध्यम से दी है चेतावनी ग्राम प्रधान ओंकारनाथ पर जनता द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि मोहम्मदपुर गांव में बरसात होने पर गलियों में मेन बाजार में शिव मंदिर में बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क के पास प्राइमरी पाठशाला बाजार के बीच में ऐतिहासिक कुएँ के चारों ओर जो जलभराव गांव में होता है इसके जिम्मेदार वर्तमान प्रधान ओंकार नाथ यादव हैं । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ वीडियो देखने के बाद जब ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर प्रधान से समस्या को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात का सीजन और इस सीजन की पहली बरसात में ही ग्रामीणों के द्वारा जन आंदोलन करने की चेतावनी वाले वीडियो देखें और मुझे बड़ी खुशी है किस बात की 75 साल बाद गांव के विकास के बारे में जनता सोच रही है। और आज बरसात की पहली बारिश में ही ,हो रहे जलभराव की समस्या की जानकारी प्राप्त कराई जिससे इस समस्या का उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ जाने से तत्काल निस्तारण कराया जा सकेगा ।प्रधान जी आगे बताते हैं कि कुछ लोगों की एक और समस्या यह भी है कि गांव में जिन लोगों ने नालियों के ऊपर अपने चबूतरे बना लिए हैं उनके चबूतरों को नाली के ऊपर से हटवाया जाए जिससे नालियों की सफाई हो सके।
ये भी पढ़े- दीपांजलि समाजोत्थान समिति के कार्यालय में बांटे गये गरीब बच्चों को कपड़े
तब जल निकासी में कोई समस्या नहीं आएगी और पूरे गांव में जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी प्रधान जी बताते हैं कि कुछ जगहों पर तो पानी निकलने की रास्ता ही बंद किए हैं और आरोप हम पर लगाते हैं की गलती प्रधान जी की है जलभराव की समस्या के बारे में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव की समस्या तो है गांव में जो निस्तारित होनी चाहिए। वहीं और कुछ ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव एक प्राकृतिक समस्या है। घर की नालियों का पानी और बारिश के पानी में बहुत ज्यादा फर्क होता है बारिश का पानी कुछ देर बाद पानी निकल जाता है तो इस प्रकार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को उच्च अधिकारियों का कितना सहयोग मिलेगा और इन वीडियो से क्या असर पड़ेगा । क्या मोहम्मदपुर के ग्रामीणों को जन आंदोलन करने की जरूरत पड़ेगी.