हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आरपीएस स्कूल के बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियों के बीच आरपीएस इंटर कालेज के बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गयी।
रसूलाबाद,अमन यात्रा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने की तैयारियों के बीच आरपीएस इंटर कालेज के बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गयी। बृहस्पतिवार आरपीएस इंटर कालेज व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह के आजादी के अमृत महोसत्व घर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी। यह रैली नगर के विभिन्न वार्डो में जागरूकता करते हुए पुनः विद्यालय में जाकर समाप्त हो गयी।
ये भी पढ़े- वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा से अटेवा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, रखी समस्याएं
इस रैली को प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला व व्यायाम शिक्षक जीतू त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को सम्भोधित करते हुए आरपीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला ने कहा कि तिरंगा इस देश और देश वासियों की आन बान और शान है। ऐसे में लोगो मे इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिरंगा रैली बच्चो द्वारा निकाली गई। उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक बन्धु मौजूद रहे।