विधवा का कच्चा मकान भरभराकर गिर जाने से गृहस्थी का सामान दबा
विकासखंड मलासा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुगांव का मजरा प्रहलादपुर में बीते रविवार की शाम रूक रूक कर हुई कई घंटों की बारिश के चलते एक विधवा का कच्चा मकान भरभराकर गिर जाने से उसके नीचे उसका ग्रहस्ती का सामान दब गया वहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही है।
पुखरायां, अमन यात्रा । विकासखंड मलासा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुगांव का मजरा प्रहलादपुर में बीते रविवार की शाम रूक रूक कर हुई कई घंटों की बारिश के चलते एक विधवा का कच्चा मकान भरभराकर गिर जाने से उसके नीचे उसका ग्रहस्ती का सामान दब गया वहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही है।बताते चलें कि कानपुर देहात जिले में बीते कुछ दिनों से रूक रूक कर हो रही लगातार तेज बारिश के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा लोगों के कच्चे मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है इसी क्रम में रविवार को भी लगातार कई घंटों रूक रूक कर हुई तेज बारिश के चलते प्रहलादपुर गांव की विधवा महिला का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया प्रहलादपुर निवासिनी भाग्यवती पत्नी स्वर्गीय मनोज नायक ने बताया कि वह अपने दो बच्चों गिरीश तथा विमलेश के साथ अपने कच्चे बने मकान में रहती है उसके पति की मृत्यु कुछ वर्षो पहले हो चुकी है रविवार की शाम हुई तेज बारिश में उसका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया.
ये भी पढ़े- अमृत महोत्सव : शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
जिसके चलते वह अपने पुत्रों सहित उसमे दबने से बाल बाल बच गई परंतु उसका गृहस्थी का सामान उसके नीचे दब गया जिसके कारण वह बहुत परेशान है वहीं सूचना मिलने पर लेखपाल हरीराम ने मौके पर पहुंचकर जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही।इस बाबत ग्राम प्रधान रामकिशोर ने बताया कि महिला का नाम आवास की सूची में भेज दिया गया है तथा शीघ्र ही आवास दिलाया जायेगा वहीं लेखपाल हरीराम ने भी जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने तथा महिला को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।