प्रत्येक ब्लॉक के 50 बच्चों को करवाई जायेगी एक्सपोजर विजिट
विज्ञान व प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए हर ब्लॉक से 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट (परिचायात्मक दौरा) कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे इसमें प्रतिभाग करेंगे।

- प्रति बच्चा 600 रूपये के हिसाब से बजट जारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : विज्ञान व प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए हर ब्लॉक से 50 बच्चों को एक्सपोजर विजिट (परिचायात्मक दौरा) कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे इसमें प्रतिभाग करेंगे। ब्लॉकवार क्विज प्रतियोगिता से ये बच्चे चुने जाएंगे। प्रति बच्चा 600 रुपये के हिसाब से बजट दिया जाएगा। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बुधवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 7.95 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया। एक्सपोजर विजिट के लिए प्रति ब्लॉक 30 हजार रुपये दिया जाएगा। इसमें बच्चों को जिले या मंडल में तारामंडल, चीनी मिल, म्यूजियम, रीजनल साइंस सिटी, न्यूज पेपर प्रिटिंग प्रेस, औद्योगिक इकाई, प्रयोगशाला, वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र आदि की विजिट करवाई जाएगी।
ये भी पढ़े- स्कूल न आने वाले बच्चों को घर बुलाने जायेंगे मास्टर साहब
बच्चों को इस दौरान परिवहन के अलावा नाश्ता-खाना, 3 बोतल पानी, बिस्किट, चिप्स या फल, नोट बुक, पेन, जूट का बैग दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में से 100 बच्चे जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए ब्लॉकवार बच्चों की संख्या तय कर दी गई है। ब्लॉक स्तर पर चयनित बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी का मॉडल बनाने के लिए धनराशि अलग से दी जाएगी। जिला स्तर पर 10 श्रेष्ठ मॉडलों का चयन होगा और बच्चों को नगद पुरस्कार या विज्ञान की किताबों का सेट या माइक्रोस्कोप जैसी चीजें दी जाएंगी।
बालक-बालिकाओं का चयन :
- जिला स्तर पर बालक बालिकाओं का चयन सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर किया जायेगा।
- एक्सपोजर विजिट में जिले से विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का भी चयन किया जा सकेगा
- सभी श्रेणी के विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को अवसर दिया जायेंगा।
- इस एक्सपोजर विजिट में 40 प्रतिशत या इससे अधिक दोष वाले बच्चे भी शामिल हो सकेंगे।
- उपलब्धता की स्थिति में एक्सपोजर विजिट में लगभग 50 प्रतिशत बालिकाएं भाग लेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.