राज्य अध्यापक पुरस्कार में जनपद के सात दावेदार आजमायेंगे अपनी किस्मत
रदेश सरकार की ओर से दिये जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए कानपुर देहात 7 शिक्षकों की दावेदारी स्वीकार की गई है। सूबे से चुने गए 695 बेसिक शिक्षकों में कानपुर मंडल के 6 जिलों से 50 शिक्षक दावेदारी कर रहे हैं।
- प्रस्तुतिकरण एवं साक्षात्कार 23 अगस्त 2022
कानपुर देहात, अमन यात्रा : प्रदेश सरकार की ओर से दिये जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए कानपुर देहात 7 शिक्षकों की दावेदारी स्वीकार की गई है। सूबे से चुने गए 695 बेसिक शिक्षकों में कानपुर मंडल के 6 जिलों से 50 शिक्षक दावेदारी कर रहे हैं। लखनऊ में अंतिम राउंड के साक्षात्कार के बाद विजेता के नाम की घोषणा होगी। औरैया, कानपुर देहात व फर्रुखाबाद के शिक्षकों का साक्षात्कार 23 अगस्त को होगा एवं कानपुर, इटावा व कन्नौज के शिक्षकों का साक्षात्कार 24 अगस्त को होगा।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए कानपुर देहात से 7 शिक्षकों ने दावेदारी की है जिनमें मलासा ब्लॉक के उच्च प्रा.वि. पुलंदर से शैलेंद्र कुमार सचान, मलासा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहारी से कपिल कुमार, सरवनखेड़ा ब्लॉक के प्रा.वि. चितरिया से अजय कुमार तिवारी, सरवनखेड़ा ब्लॉक के उच्च प्रा. वि. पेराजोर से शक्ति श्रीवास्तव, डेरापुर ब्लॉक के उच्च प्रा.वि. सिठमरा से नवीन कुमार दीक्षित, संदलपुर ब्लॉक के कंपोजिट वि. लोवा से राजेश कुमार प्रतिभागी हैं। सभी शिक्षकों को 23 अगस्त को लखनऊ में विशेषज्ञ पैनल के सामने प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार देना होगा।
कानपुर मंडल के दावेदार-
कानपुर मंडल के सभी 6 जिलों से कुल 50 आवेदन हुए हैं। इनमें औरैया से सबसे ज्यादा 12 शिक्षक हैं। इसके अलावा कानपुर से 9, फर्रुखाबाद से 9, कन्नौज से 8, कानपुर देहात से 7, इटावा से 5 शिक्षकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।