कस्तूरबा विद्यालयों में स्थापित होंगी कंप्यूटर लैब, दक्ष होंगी बेटियां
योगी सरकार प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिये विशेष प्रयास कर रही है।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों को अब कंप्यूटर शिक्षा में भी दक्ष बनाया जाएगा।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : योगी सरकार प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिये विशेष प्रयास कर रही है।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों को अब कंप्यूटर शिक्षा में भी दक्ष बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच-पांच लाख रुपया का बजट जारी किया गया है। धनराशि से स्कूलों में कंप्यूटर लैब का संचालन शुरू होगा। इस कार्य की निगरानी सीडीओ को अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा होगी उम्मीद जतायी जा रही है कि विद्यालयों में इसी माह कंप्यूटर लैब की स्थापना का कार्य पूरा होगा।
ये भी पढ़े- शातिर चोर को अवैध शस्त्र व चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
इन स्कूलों में 100-100 छात्राएं आवासीय रूप में शिक्षा ग्रहण करती हैं। यहां कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है, ऐसे में सभी छात्राओं को अब कंप्यूटर शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान भी मिलेगा। अभी तक इन्हें सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी दी जाती थी। अब इसके लिए विद्यालयों में संसाधन युक्त कंप्यूटर लेब स्थापित होंगे। हर स्कूल में बनने वाली इस लैब में छह-छह कंप्यूटर सेट लिए जाएंगे। इसमें छह कंप्यूटर के साथ ही छह यूपीएस, छह स्पीकर, छह हेडफोन, एक मल्टी फंक्शनर प्रिंटर लेना है। इस पर 4.50 लाख का खर्च आयेगा। इसके अलावा 50 हजार रुपये से कंप्यूटर कक्ष की रंगाई-पुताई, विद्युत वायरिंग, ब्राडबैंड इंटरनेट वाईफाई कनेक्शन, कंप्यूटर टेबल, कुर्सी पर्दा ट्यूब लाइट, पंखे आदि भी खरीदे जाएंगे ताकि कंप्यूटर लैब में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.