दुपहिया वाहन में जीवन रक्षक है हैलमेटः शिवकान्त शुक्ला
एशियन पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला के समापन से पूर्व यातायात सुरक्षा माह के अन्तर्गत कानपुर देहात के यातायात निरीक्षक शिवकान्त शुक्ला ने विद्यालय परिसर में छात्र एवं छात्राओं तथा अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

रामसेवक वर्मा ,पुखरायां। एशियन पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला के समापन से पूर्व यातायात सुरक्षा माह के अन्तर्गत कानपुर देहात के यातायात निरीक्षक शिवकान्त शुक्ला ने विद्यालय परिसर में छात्र एवं छात्राओं तथा अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने यातायात के नियमों के पालन करने की षपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाई वे या अन्य किसी राजकीय सड.क मार्ग पर चलते समय अगर आप यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो समझो आप का जीवन खतरे में है। दुर्घटना कभी बताकर नहीं आती। दुपहिया वाहन में हैलमेट जीवन रक्षक है तथा फोर व्हीलर में चालक के लिए सीट बेल्ट भी बेहद जरूरी है। हैलमेट और सीट बेल्ट दुर्घटना होने पर चालक की जान बचाने में सहायक हैं।
इस अवसर पर मानव स्रजन फाउण्डेषन के अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय संरक्षक अनूप सचान, एषियन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अभिलाष श्रीवास्तव, के. के. सिंह, राम सेवक वर्मा, आदित्य त्रिपाठी, अवध तिवारी, आदित्य साहू, विकास सरकार, अभय त्रिपाठी, प्रीति सचान, कामिनी सचान, सुलोचना, गीता सचान, रियंका, प्रतिमा, ज्योति, आस्था, रुचि सचान, रिया, पूजा, मानसी आदि मोजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.