कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डेंगू जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी के प्रति सचेत रहे और सावधानी बरतें : सीमा संखवार

विकासखंड मलासा के अंतर्गत देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को जिला पंचायत सदस्य कुढवा सीमा संखवार के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा वहीं उन्होंने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर लोगों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया।

Story Highlights
  • उन्होंने क्षेत्रीय गांवों अकबराबाद,गिरदौ, नारायनपुर,देवीपुर आदि का भ्रमण भी किया तथा लोगों से उनकी समस्याओं को सुना व शीघ्र ही उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया

ब्रजेन्द्र तिवारी ,पुखरायां।  विकासखंड मलासा के अंतर्गत देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को जिला पंचायत सदस्य कुढवा सीमा संखवार के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा वहीं उन्होंने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर लोगों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया।

सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सीमा संखवार अचानक देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तथा उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं को परखा तथा मौजूद लोगों से बातचीत की वहीं उन्होंने क्षेत्रीय गांवों अकबराबाद,गिरदौ, नारायनपुर,देवीपुर आदि का भ्रमण भी किया तथा लोगों से उनकी समस्याओं को सुना व शीघ्र ही उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने लोगों को डेंगू जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी के प्रति सचेत रहने के लिए कहा तथा गांवों में फागिंग इत्यादि कराने के लिए अधिकारियों से बात की ताकि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को गांवों में फैलने से रोका जा सके।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार,रामनाथ यादव,कमल संखवार, दीपेश साहू,रामलखन संखवार,राहुल यादव,अजय यादव,अखिलेश संखवार,अनुज संखवार आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button