अभियान के माध्यम से लोगों को गर्भाधान हेतु करें जागरूक एवं जनपद को मिला लक्ष्य हर हाल में करें पूर्ण : सीडीओ सौम्या
आजादी के अमृत महोत्सव में मिशन 75 लाख ए०आई० अन्तर्गत 100- दिवसीय योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में हरी झण्डी दिखा किया शुभारंभ
- आजादी के अमृत महोत्सव में मिशन 75 लाख ए०आई० अन्तर्गत 100- दिवसीय योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में हरी झण्डी दिखा किया शुभारंभ
कानपुर देहात, अमन यात्रा।आजादी के अमृत महोत्सव में मिशन 75 लाख ए०आई० अन्तर्गत 100- दिवसीय योजना के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन में हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवकी नन्दन लावनियां ने बताया कि नस्ल सुधार अन्तर्गत गुणवत्तायुक्त उच्च प्रजाति के सांडों के वीर्य से निर्धारित मानक के अनुरूप उत्पादित वीर्य स्ट्रा एवं सेक्स्ड सीमेन के प्रयोग से उच्चगुणवत्तायुक्त संतति की प्राप्ति हेतु कृत्रिम गर्भाधान। उत्पन्न संतति की प्राप्ति से उत्पादकता में वृद्धि, अधिक दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालक की आय में वृद्धि करना। जनपद के कुल 25 उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी, 34 पशुधन प्रसार अधिकारी एवं 116 पैरावेट/मैत्री/प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2022 से पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। योजनान्तर्गत 100 दिवसीय मिशन में जनपद के 89598 दुधारू पशुओं में निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। योजनान्तर्गत जनपद के सभी गाँव आच्छादित हैं। लक्ष्य का 15 प्रतिशत ( 13440) कृत्रिम गर्भाधान गौवंशीय पशुओं में वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक मादा दुधारू संतति उत्पन्न की जा सके। कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को मानदेय स्वरूप 50 रू० प्रति कृत्रिम गर्भाधान एवं 100 रू० प्रति उत्पन्न संतति पर प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक कृत्रिम गर्भाधान गर्भ परीक्षण एवं उत्पन्न संतति को इनॉक पोर्टल पर अपलोड करना अति अनिवार्य है। योजना की समयबद्ध समीक्षा जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को शुभकामनायें देते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को गर्भाधान हेतु जागरूक करें और जो लक्ष्य जनपद को मिला है उसे हर हाल में प्राप्त करें। इस मौके पर डा० हृदेश कुमार यादव, डा० नीरज चौधरी पशु चिकित्साधिकारी एवं सौरभ गुप्ता, राहुल तिवारी पशुधन प्रसार अधिकारीयों के साथ पैरावेट्स आदि उपस्थित रहे।