कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

परिषदीय विद्यालयों में पूरे उमंग और उत्साह के साथ बच्चों के प्यारे चाचा जवाहर लाल नेहरू का मनाया गया अवतरण दिवस

सोमवार को सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम, संविलियन विद्यालय सरवनखेड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय घनारामपुर के प्रांगण में बच्चों एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर पूरे उमंग और उत्साह के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्यारे चाचा जवाहर लाल नेहरू जी का अवतरण दिवस मनाया।

अमन यात्रा ,कानपुर देहात :  सोमवार को सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम, संविलियन विद्यालय सरवनखेड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय घनारामपुर के प्रांगण में बच्चों एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर पूरे उमंग और उत्साह के साथ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्यारे चाचा जवाहर लाल नेहरू जी का अवतरण दिवस मनाया। इस अवसर पर शिक्षकों ने चाचा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा बच्चों को चाचा नेहरू जी के जीवन यात्रा एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को बताया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि चाचा नेहरू जी को बच्चों से विशेष लगाव था इसलिए हम उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लॉन्ग जंप, हाई जंप, खो-खो, इन-आउट, फाइंड कलर, रेड(स्टॉप)-ग्रीन(वॉक), डांस आदि विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए भरपूर आनन्द लिया। मिड-डे-मिल के अन्तर्गत बच्चों को स्वादिष्ट पकवान, मिठाइयाँ, समोसे एवं फल खिलाए गए जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।
RJ2 1
उपहार के तौर पर बच्चों में पेंसिल, रबर, कटर, पेन एवं चाकलेट वितरित किये गए जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। नन्हे-मुन्ने, प्यारे-प्यारे बच्चों की खुशी और चहक देखकर सभी अध्यापकगण भी भाव-विभोर हो गये। इस अवसर पर अनुपम सचान, दीप्ती कटियार, आशा पाल, दीप्ति कुशवाहा, प्रीति त्यागी, विपिन त्रिवेदी, ऋषभ बाजपेई, दीपमाला, शिल्पा पालीवाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button