बच्चों को सही समय पर ऊपरी आहार दिया जाना अत्यंत आवश्यक : सीडीओ सौम्या
निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार लखनऊ द्वारा प्रदान दिशा-निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने पोषण पाठशाला में प्रतिभाग किया।
- सीडीओ सौम्या ने पोषण पाठशाला में किया प्रतिभाग
अमन यात्रा, कानपुर देहात : निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार लखनऊ द्वारा प्रदान दिशा-निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने पोषण पाठशाला में प्रतिभाग किया। पोषण पाठशाला में जन-मानस एवं लाभार्थियों को आई०सी०डी०एस० की विभागीय घोषणा “कुपोषण से बचाव” के एवं शिक्षा आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
ये भी पढ़े- आधार सत्यापन में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ अकबरपुर को लगाई फटकार, दी हिदायत
इस कार्यक्रम की मुख्य थीम “सही समय पर उपरी आहार की शुरुआत पार्ट-2 है। इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा इस सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी। इस कार्यक्रम में 24643 लाभार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।