एसपी रवि कुमार के निर्देशानुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 06 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम उ. नि. रानी गुप्ता प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उरई, नसीम खांन, विनोद पाठक, म. का. प्रियंका, म. का. उर्मिला यादव के द्वारा बिखरे हुए परिवारों को जोड़ने के पुलिस लाइन उरई के सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया।
अनिल श्रीवास्तव, उरई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम उ. नि. रानी गुप्ता प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उरई, नसीम खांन, विनोद पाठक, म. का. प्रियंका, म. का. उर्मिला यादव के द्वारा बिखरे हुए परिवारों को जोड़ने के पुलिस लाइन उरई के सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, गांव में फैली सनसनी
इस दौरान शामिल पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर उधर शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बघौरा निवासी श्रीमती निदा पत्नी इमरान का आपसी समझौता कराया गया। इसके साथ ही श्रीमती नसरीन पत्नी कल्लू खाँ निवासी खकशीस थाना रेढर जनपद जालौन का पति-पत्नी विवाद समझौता कराया गया इसी क्रम में श्रीमती रोशनी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी कस्वा नदीगांव जनपद जालौन का पति-पत्नी विवाद समझौता कराया गया इसके अलावा श्रीमती गायत्री पत्नी बलराम कुशवाहा निवासी मोहल्ला पटेल नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के पति-पत्नी विवाद समझौता कराया गया।
श्रीमती रेनू पत्नी सागर चौधरी निवासी बघौरा बाइपास थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का पति पत्नी विवाद समझौता कराया गया। श्रीमती सबीना पत्नी मुन्ना मंसूरी निवासी मो. धन्नी बबीना थाना कदौरा जनपद जालौन का पति-पत्नी विवाद का समझौता कराया गया।