शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को सौंपा आभार पत्र
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शिवा त्रिपाठी के 6 माह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आभार पत्र सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में विगत 6 माह से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के पद पर कार्य कर रही श्रीमती शिवा त्रिपाठी का कार्य एवं व्यवहार अत्यंत सराहनीय रहा है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शिवा त्रिपाठी के 6 माह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आभार पत्र सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में विगत 6 माह से वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के पद पर कार्य कर रही श्रीमती शिवा त्रिपाठी का कार्य एवं व्यवहार अत्यंत सराहनीय रहा है। पदासीन होने के बाद से शिक्षकों का वेतन सदैव 1 तारीख को आहरित होने लगा है इसको लेकर शिक्षकों में काफी उत्साह है। साथ ही लंबित प्रान कटौती भी जुलाई 2022 अपडेट हो चुकी है ।इनके द्वारा महगाई अंतर एरियर डालने में शीघ्रता से कार्य किया जाता है शासनादेश जारी होने के 3 दिन के अंदर ही सभी के महंगाई अंतर क्रेडिट कर दिए जाते हैं। साथ ही मान्यता प्राप्त संगठन के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन कर शिक्षक समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब परिवारों को दिखा रहा आजीविका की राह
कार्यालय के स्टाफ के अभाव में कुछ कार्य लंबित अवश्य हैं जिनका निपटारा भी वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया गया है। कतिपय अमान्य संगठनों द्वारा इनकी त्वरित एवं पारदर्शी कार्यशैली के विरुद्ध मिथ्या प्रचार कर अपना व्यक्तिगत एजेंडा चलाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि नितांत अनुचित है।
संगठन वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की विगत 6 माह की कार्यशैली से पूरी तरह से संतुष्ट है। इस दौरान जिला महामंत्री शैलेंद्र तिवारी, जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष सुनील सचान, जिला प्रवक्ता अजय गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष रसूलाबाद मयंक मिश्र ,ब्लॉक अध्यक्ष अमरौधा नीरज गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष मलासा महेंद्र सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री नीरज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष झींझक आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।