कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

रोमांचक मैच में अमरौधा को हराकर लगातार दूसरे वर्ष रसूलाबाद बना एपीएल चैंपियन

पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में लगातार दूसरी बार रसूलाबाद की टीम जीती। टॉस जीतकर रसूलाबाद ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए अमरौधा की टीम को 20 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट कर दिया  रोमांचक संघर्ष में 18 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Story Highlights
  • टीम साथ हो तो हासिल कर सकते हैं असंभव लक्ष्य : विजय कुमार बंधु
  • टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित यादव और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शीबू सिंह रहे
  • मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दूसरे वर्ष भी अक्षय त्रिपाठी ने जीता।
अमन यात्रा, पुखरायां :  पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में लगातार दूसरी बार रसूलाबाद की टीम जीती। टॉस जीतकर रसूलाबाद ने पहले फील्डिंग का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए अमरौधा की टीम को 20 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट कर दिया  रोमांचक संघर्ष में 18 ओवर में  7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान संतोष ने एक बार फिर फाइनल में धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। 

ये भी पढ़े-  नगर पंचायत शिवली को ट्रैक्टर व चारा कटिंग मशीन की मिली सौगात

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी टीमों को और आयोजक मंडल को शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी एवं जीतने वाली रसूलाबाद के कप्तान संतोष को विजेता ट्रॉफी और अमरौधा के कप्तान शीबू सिंह को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित यादव और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शीबू सिंह रहे वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दूसरे वर्ष भी अक्षय त्रिपाठी ने जीता। विजय बंधु ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल कभी हारता नहीं है। अगर आपके साथ आपकी टीम हो तो मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में इसी प्रकार एक टीम के रूप में हर जनपद को कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ देना होगा। इस दौरान आए हुए प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

ये भी पढ़े-  बीडीओ ने मलासा ब्लॉक स्थिति गौशालाओ का किया निरीक्षण दिए निर्देश

कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा एक बैठक आयोजित कर विजय कुमार बंधु जी को सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के अन्य प्रमुख अतिथियों में श्री प्रकाश द्विवेदी अखिलेश द्विवेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक प्रदीप शुक्ला कुलदीप सैनी अखिलेश यादव ज्योति शिखा मिश्रा राजेश सिंह चौहान पंकज संखवार यतीन्द्र शर्मा जय राम बाबू अमन यादव नीरज त्रिपाठी देवेंद्र राम विकास अखिलेश पाल अनन्त त्रिवेदी अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी ज्योति पाठक ममता साहू सुखदेव बाबू मानवेंद्र सिंह रवि द्विवेदी गौरव सचान नौशाद अहमद गौरव राजपूत मोहम्मद शमी जितेन्द्र सिंह राजपूत अविनाश सचान रमेंद्र सिंह आलोक दीक्षित प्रदीप निरंजन अमरजीत राजेश श्रीवास्तव अनिरुद्ध सिंह नागेंद्र वर्मा जावेद कपिल कटियार विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button