अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप ने कानपुर में आकर्षक झाकिंयों से लोगो का मन मोहा
नव वर्ष के उपलक्ष्य में शारदा नगर कानपुर में प्रातःकाल में सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया और वहीं दिन भर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया,वहीं रात्रि में वैभव श्रीवास्तव के ग्रुप अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के माध्यम से भव्य भव्य सी झांकी का दिव्य दर्शन हुए.
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर : नव वर्ष के उपलक्ष्य में शारदा नगर कानपुर में प्रातःकाल में सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया और वहीं दिन भर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया,वहीं रात्रि में वैभव श्रीवास्तव के ग्रुप अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के माध्यम से भव्य भव्य सी झांकी का दिव्य दर्शन हुए,सर्व प्रथम सनातन धर्म के अनुसार भगवान गणेश जी की आरती हरी ओम श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अनिल कुमार जी के द्वारा करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया शिव जोगिया ने अपने पूरे शरीर में जलता हुआ रिम नचाया और सुंदर नृत्य किया किसी की रब्बा मां ना मेरे,आदमी खिलौना हैं.
ये भी पढ़े- कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन 2023 को कराएं सकुशल संपन्न : जिला निर्वाचन अधिकारी
उसी क्रम में बजरंगी तिवारी,अंशिका ने बाबा भोले नाथ और पार्वती का कार्यक्रम हुआ जिसमें बाबा भोले नाथ ने पीके शंकर जी की बूटी में सुंदर नृत्य करके दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया वहीं अघ्रोरी के साथ डमक डम डमरू बाजे रे में सब भक्त ने झूम कर नाचे,और इसी क्रम में मोर भगवान जी और राधा कृष्ण की झांकी दिखाई गई शिवम् और अवनतिका (मानसी) ने मोहे होरी में कर गयो तंग , गजब कर गई ब्रज की राधा, वहीं मंच संचालन करके दशकों का मनमोहित किया वैभव श्रीवास्तव ने माता महा काली का रौद्र रूप दिखाया 28 मुखी लगा कर आयी काली जी अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के संयोजक- वैभव श्रीवास्तव, अवंतिका (मानसी) साथी कलाकार बजरंगी,अंशिका,चिंटू,शिवम्,शिव,सिमरन,अन्नू, कार्यक्रम आयोजक पी. डी.निरंजन,आशीष निरंजन,हरिओम श्रीवास्तव,प्रिंस सिंह,अन्नू देवेंदर वर्मा,महेंद्र गंगवार,नरेश,रामविलास,मनीराम,आशीष दीक्षित,संजीव जायसवाल,सुशील सोनी,अखिलेश एड्वोकेट,शुभ,अथर्व,अंशुल,योगेन्द्र सिंह,अजीत सिंह,आशीष गुप्ता, मनोज तिवारी,आदि लोग मौजूद रहे।