उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

पोर्टल की खराबी ने शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगा दिया ग्रहण

बेसिक शिक्षा विभाग में पोर्टल की खराबी के चलते करीब 8 हजार शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है। शीतकालीन अवकाश होने से कई शिक्षकों ने घूमने के लिए तैयारी की थी लेकिन अब उन्हें समस्या आ रही है।

लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में पोर्टल की खराबी के चलते करीब 8 हजार शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन अभी तक नहीं मिल सका है। शीतकालीन अवकाश होने से कई शिक्षकों ने घूमने के लिए तैयारी की थी लेकिन अब उन्हें समस्या आ रही है। यह स्थिति सिर्फ जिले या मंडल की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है।

जिले में करीब 8 हजार शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही मानव संपदा पोर्टल क्रैश हो गया था। तब से शिक्षकों को पोर्टल के माध्यम से अवकाश लेने में दिक्कतें आ रही थीं। शिक्षक पोर्टल पर अपनी उपस्थिति भी लाक नहीं कर सके। इसके चलते उनका वेतन अब तक नहीं मिल सका। 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश होने से कई शिक्षक धार्मिक स्थल व घूमने के लिए अन्य जगहों पर निकले हैं। उन्हें उम्मीद थी इस माह के शुरुआती तीन दिनों में वेतन आ जाएगा लेकिन वेतन न आने से परेशानी हो रही है।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पोर्टल की जानकारी ले रहे शिक्षक

शिक्षकों ने बताया कि बीते सोमवार को पोर्टल खुला था लेकिन अधिक लोड होने से काफी मशक्कत के बाद कुछ ही शिक्षक उपस्थिति लाक कर सके हैं। अधिकांश शिक्षकों में मायूसी है। अब शिक्षक फोन और इंटरनेट मीडिया पर एक-दूसरे से पोर्टल के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है। शिक्षकों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित लॉक करने का निर्देश दे दिया है। इसी सप्ताह के अंत तक शिक्षकों का वेतन रिलीज होने की उम्मीद है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से बात चल रही है।खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से उपस्थिति लाक होने के बाद वेतन मिल सकेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button