यूपी में दाखिले बढ़ने से 97 फीसदी बच्चे जाने लगे स्कूल
यूपी में बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़े हैं। यूपी में पिछले 15 सालों में जहां 95 फीसदी ही बच्चे स्कूल जाते थे वहीं वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 97 फीसदी तक पहुंच गया।
- स्कूलों में नामांकन की स्थिति ऐनुअल स्टेट ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट वर्ष 2022 में हुआ खुलासा
लखनऊ/कानपुर देहात। यूपी में बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़े हैं। यूपी में पिछले 15 सालों में जहां 95 फीसदी ही बच्चे स्कूल जाते थे वहीं वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 97 फीसदी तक पहुंच गया। स्कूलों में नामांकन की स्थिति ऐनुअल स्टेट ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट वर्ष 2022 में यह जानकारी दी गई है। असर ने यूपी के 70 जिलों के 2096 गांवों के 41910 घरों का सर्वे किया। इसमें 3 से 16 वर्ष की आयु के 91158 बच्चों को शामिल किया गया।
ये भी पढ़े- क्रांतिकारियों की याद में शहीद स्थल का हुआ उद्घाटन
यूपी में 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन 2018 में 95.2 फीसदी से बढ़कर 2022 में 97.1 फीसदी दर्ज किया गया है। यह पिछले 15 सालों की तुलना में सबसे अधिक रहा। सरकारी स्कूलों में वर्ष 2006 से 2014 तक 6 से 14 वर्ष के बच्चों के नाम लिखाने के अनुपात में लगातार गिरावट देखी गई। वर्ष 2014 में यह 64.9 फीसदी था। अगले चार सालों में इसमें अधिक बदलाव नहीं हुआ लेकिन 2022 में दाखिले में बढ़ोतरी हुई और यह 72.9 हो गया। यूपी में निजी की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में दाखिले का प्रतिशत बढ़ा है।