60 बटुकों को गायत्री मंत्र की दीक्षा प्रदान कर यज्ञोपवीत हुआ संपन्न
श्री राम जानकी आश्रम गौरियापुर में आयोजित श्री हरि हरात्मक पंच कुंडीय महायज्ञ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन में 60 ब्रह्मचारियों को गायत्री मंत्र की दीक्षा देकर यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराए गए जो आश्रम के महंत देव नारायण दास जी वेदांताचार्य श्री वैष्णव द्वारा संपन्न कराए गए।

- गौरियापुर आश्रम का 37 वा महोत्सव
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। श्री राम जानकी आश्रम गौरियापुर में आयोजित श्री हरि हरात्मक पंच कुंडीय महायज्ञ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन में 60 ब्रह्मचारियों को गायत्री मंत्र की दीक्षा देकर यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराए गए जो आश्रम के महंत देव नारायण दास जी वेदांताचार्य श्री वैष्णव द्वारा संपन्न कराए गए।
यज्ञ आचार्य पंडित राज नारायण त्रिपाठी वेदाचार्य ने यज्ञ में आहुतियां डलवा कर मंत्रोच्चार किया जबकि आचार्य पंकज शुक्ला, अनिल त्रिवेदी, पंकज अग्निहोत्री तथा शिव सेवक द्विवेदी हाजी आचार्यों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस अवसर पर अकबरपुर निवासी शिव कुमार शुक्ल छुटकऊ, आश्रम स्थित संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, राहुल तिवारी तथा योगेश अवस्थी आदि अनेक भक्तजन उपस्थित रहे। समारोह के व्यवस्थापक राघव दास जी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.