सीएम योगी की एक और सौगात, लखनऊ के बाद इस जिले में बनेगा रिवर फ्रंट
योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कानपुर आकर गंगा नदी की सफाई को लेकर प्रशंसा की थी. ऐसे में हम अब वहां पर गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण करेंगे.
लखनऊ,अमन यात्रा . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की है. राजधानी लखनऊ के बाद अब कानपुर में खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. सीएम ने इसका ऐलान गुरुवार को प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किया. सीएम कानपुर मंडल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
सीएम योगी इस बैठक में पीएम मोदी की कानपुर यात्रा को याद कर रहे थे. योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कानपुर आकर गंगा नदी की सफाई को लेकर प्रशंसा की थी. ऐसे में हम अब वहां पर गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण करेंगे. रिवर फ्रंट के निर्माण से कानपुर की खूबसूरती में इजाफा भी होगा और गंगा की गंदगी भी कम होगी.
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पूरे हों विकास कार्य : सीएम
बैठक के दौरान सीएम ने गंगा किनारे चल रहे सभी विकास कार्यों को केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पूरा करने के निर्देश दिेए. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को रिवर फ्रंट को लेकर प्लान बनाने को कहा है.