कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

मलासा विकासखंड के अकोढी गांव में शनिवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत ने रैली भी निकाली गई तथा ग्राम प्रधान मो नफीस द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।शनिवार को विकासखंड के अकोढी गांव में बाबा साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अकोढी गांव में शनिवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत ने रैली भी निकाली गई तथा ग्राम प्रधान मो नफीस द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।शनिवार को विकासखंड के अकोढी गांव में बाबा साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान मो नफीस द्वारा फीता काटकर तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा रैली भी निकाली गई।रैली अंबेडकर पार्क से शुरू होकर विजयसिंहपूर,डुबकी की मड़ैया,चंदनामऊ अंबेडकर पार्क का भ्रमण करती हुई पुनः अकोढी अंबेडकर पार्क में समाप्त हुई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो नफीस ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के पिछड़े वर्गों,दलितों,और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया।उन्होंने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण,महिलाओं को बराबरी का अधिकार,जनसंख्या नियंत्रण,मौलिक दायित्व की भी बात की।पूरा देश बाबा साहब को उनकी जयंती पर याद कर रहा है वहीं इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा तथा लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।

इस मौके पर धर्मेंद्र गौतम,रविंद्र गौतम,अनूप गौतम, नारेंद्र गौतम,ज्ञानी,महेश गौतम,वीरेंद्र गौतम,कौशल, लल्ला पांडेय,किशन शुक्ला,सोनी ज्वेलर्स,कुंवर लाल पाल,डॉक्टर नवीन अहमद,गुलफाम रजा,छोटे लाला,अब्दुल कादिर, एस आई चरण सिंह सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button