गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलासा विकासखंड के सरौटा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलासा विकासखंड के सरौटा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर मौके पर निस्तारण किया गया। मलासा विकासखंड की ग्राम पंचायत सरौटा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं सुनीं तथा उनका मौके पर निस्तारण कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनरेगा योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित समस्याओं को सुना गया।वहीं इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल द्वारा ग्रामीणों को ग्राम चौपाल के विषय में जानकारी भी दी गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने प्रत्येक शुक्रवार को हर गांव गांव ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय कर एक सराहनीय कार्य किया है।इसके माध्यम से गांव की समस्या का गांव में निस्तारण हो सकेगा।इस मौके पर ए डी ओ पंचायत अखिलेश यादव,रोजगार सेवक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।