कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डीएलएड/बीटीसी में प्रवेश हेतु 30 जून तक करें आवेदन
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु डीएलएड/ बीटीसी वांछित योग्यता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देशन में डीएलएड/ बीटीसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
अमन यात्रा , अकबरपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु डीएलएड/ बीटीसी वांछित योग्यता है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देशन में डीएलएड/ बीटीसी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। नगर के अकबरपुर महाविद्यालय में डीएलएड/ बीटीसी की 50 सीटें हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पांडे ने बताया है कि डीएलएड/ बीटीसी का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून है।
बीटीसी करने के इच्छुक विद्यार्थी 27 जून तक अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें और फार्म भरने की सूचना महाविद्यालय को दे दे। अकबरपुर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 50 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि महाविद्यालय द्वारा शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त कोई भी अन्य धनराशि विद्यार्थियों से नहीं ली जाती है तथा विद्यालय स्तर से उनको विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाता है जिससे वह डीएलएड/ बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही गुणवत्तायुक्त शैक्षिक वातावरण में विभिन्न कौशलों का अर्जन करके अच्छे शिक्षक बन सकें।
महाविद्यालय द्वारा शिक्षण के साथ ही कंप्यूटर प्रशिक्षण, संगीत प्रशिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं शैक्षिक संगोष्ठी आदि में विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराया जाता है।