अविधा का विनाश ही पूतना वध है : इंद्रेश उपाध्याय
खेरेश्वर स्थित गाँव लोहसरा मार्ग पर चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में यज्ञाचार्य भरत तिवारी ने चतुर्थ दिवस का महायज्ञ कराया जिसके बाद भागवत आचार्य इंद्रेश उपाध्याय जी ने आज पंचम दिवस में वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता इंद्रेश जी महाराज ने कहा जीव की अविद्या व्रती ( भगनी अज्ञान ) का विनाश ही पूतना वध है पूतना बन ठन के आयी तो परंतु उसे न अपने रूप का ही ज्ञान है ना ही ब्रह्मसरूप श्री कृष्णा के स्वरूप का ज्ञान है फिर भी श्री कृष्णा के सम्मखु पहुँच गयी और भगवान श्री कृष्ण ने पूतना की मुक्ति कर दी अतः इसी प्रकार अविद्या यानी अज्ञान ठाकुर जी के सानिध्य में नष्ट हो जाता है
रिंकू शर्मा, अलीगढ़ : खेरेश्वर स्थित गाँव लोहसरा मार्ग पर चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में यज्ञाचार्य भरत तिवारी ने चतुर्थ दिवस का महायज्ञ कराया जिसके बाद भागवत आचार्य इंद्रेश उपाध्याय जी ने आज पंचम दिवस में वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता इंद्रेश जी महाराज ने कहा जीव की अविद्या व्रती ( भगनी अज्ञान ) का विनाश ही पूतना वध है पूतना बन ठन के आयी तो परंतु उसे न अपने रूप का ही ज्ञान है ना ही ब्रह्मसरूप श्री कृष्णा के स्वरूप का ज्ञान है फिर भी श्री कृष्णा के सम्मखु पहुँच गयी और भगवान श्री कृष्ण ने पूतना की मुक्ति कर दी अतः इसी प्रकार अविद्या यानी अज्ञान ठाकुर जी के सानिध्य में नष्ट हो जाता है.
ये भी पढ़े- पिता की मौत पर दोनों बेटों ने हथियाई नौकरी
आधशुर वकाशूर का विनाश कर प्रभु ने ब्रज्वाशियों को माखन चोरी एवं अलूखन बंधन के माध्यम से परमानंद की अनुभूति करवायी तत्वसुखे सूखित्वम को भावना से ओतप्रोत व्रजवाशी कृष्ण के समर्पण भाव को प्राप्त कर अनन्यभाव से अपना माना यही भाव ठाकुर जी को पसंद आ गया स्वयं ब्रह्ममय बन गए क़ालीन वर्धन एवं चीर हरण की लीलाओं का विशद विवेचन किया गिरिराज पूजन कर व्रजवाशियों ने कृष्ण की ही पूजा को और इंद्र के माँन का मर्दन किया.
ये भी पढ़े- अछल्दा : छात्रा की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित ने बताया की कल कथा छठे दिवस में प्रवेश करेगी कल महाराज जी के मुखारविंद से रास एवं महारास का वर्णन एवं उद्धव गोपी संवाद के बाद रूकमनी एवं कृष्ण के विवाह की कथा का वर्णन किया जाएगा कथा सुनने वालों में कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ,मुख्य यजमान धनंजय पंडित यज्ञाचार्य आचार्य भरत तिवारी , हाथरस सांसद धर्म पत्नी श्रीमती रजनी दिलेर , शशि सारस्वत , एडवोकेट नीरज शर्मा जी , प्रमोद गौड़ ,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित, शेखर,युवराज रावत ,विवेक पंडित , भानु ठाकुर ,नंदू ठाकुर , वेदप्रकाश शर्मा , सौरभ भारद्वाज ,सागर तिवारी आचार्य कृष्ण गोपाल, आचार्य हिमांशु शास्त्री, आचार्य वेद प्रकाश शर्मा, मुकंद भारद्वाज, मयंक अग्रवाल ,दीपक भारद्वाज, मोहन शर्मा आदि भक्तों ने कथा का रसपान किया.