उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास कराया गया
सोमवार को मलासा विकासखंड के बिदखुरी स्थित संविलियन विद्यालय में योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर मौजूद छात्र छात्राओं को योग के विषय में भी बताया गया.
ब्रजेन्द्र तिवारी,पुखरायां।सोमवार को मलासा विकासखंड के बिदखुरी स्थित संविलियन विद्यालय में योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर मौजूद छात्र छात्राओं को योग के विषय में भी बताया गया।सोमवार को विकासखंड के बिदखुरी संविलियन विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास कराया गया।
शिक्षक महेंद पाल ने कहा कि योग मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा था कि योग मन और शरीर,विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक एक समग्र दृष्टिकोण जो हमारे स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए मूल्यवान है।योग केवल व्यायाम के बारे में नहीं है,अपितु यह अपने आप में विश्व और प्रकृति के साथ एकता की भावना को खोजने का एक तरीका है।