उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
आवास की दूसरी किस्त न मिलने पर महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
आवास की दूसरी किस्त न मिलने से नाराज महिलाओं ने भोगनीपुर तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर किस्त दिलाने की मांग की है पूरा मामला अहरौली शेख पुखरायां का है
मो० रईस, भोगनीपुर कानपुर देहात। आवास की दूसरी किस्त न मिलने से नाराज महिलाओं ने भोगनीपुर तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर किस्त दिलाने की मांग की है पूरा मामला अहरौली शेख पुखरायां का है जहां पर आवास की पहली किस्त मिलने पर लोगों ने कच्चे मकान गिराकर कर आवास बनाना शुरू कर दिया लेकिन कई महीने के बाद भी दूसरी किस्त न आने से आवास अधूरा है
वहीं आवास पूरा न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज 4 जुलाई को एक दर्जन महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर किस्त दिलाने की फरियाद की। इस मौके पर चांदनी, निसात बेगम,तबस्सुम,परवीन खातून,सय्यदा खातून,तकदीरन,सोनी मौजूद रहीं