स्कूल में वृक्षारोपण कर पौधों के महत्त्व के विषय में दी गई जानकारी
पुखरायां कस्बा स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन पुखरायां टीम द्वारा वृक्षारोपण कर पौधों के महत्त्व के विषय में जानकारी दी गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पेड़, पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बा स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन पुखरायां टीम द्वारा वृक्षारोपण कर पौधों के महत्त्व के विषय में जानकारी दी गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पेड़, पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।शुक्रवार को पुखरायां कस्बे की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन की टीम द्वारा कस्बा स्थित होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्कूल परिसर में आम,जामुन,नींबू,अशोक,आंवला, अनार इत्यादि फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए।इस अवसर पर टीम की सक्रिय सदस्य बैभवी गर्ग ने कहा कि हमें पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए।प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे देश की धरोहर हैं।इसलिए हमें इन्हे अनावश्यक रूप से नहीं काटना चाहिए बल्कि इनकी रक्षा करनी चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण में संतुलन कायम रहे।इस मौके पर वैभवी गर्ग,अभी,सारिका,गुलनिशा, अनुकृति,तथा विद्यालय के शिक्षक,शिक्षकाएं मौजूद रहे।