गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन
एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के ग्राम पंचायत चौकी तथा असेवा में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताते चलें कि सूबे की योगी सरकार की पहल पर माह के प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड के दो गांवों में गांव की समस्या गांव में ही समाधान हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का आसानी से निस्तारण हो सके। इसी क्रम में शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम पंचायत चौकी में एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मनरेगा,आवास,पेंशन,गोल्डन कार्ड,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर आदि संबंधी समस्याओं को रखा गया। एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।वहीं ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन के पास स्थित तालाब में पानी की निकासी का कोई साधन न होने के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा होने की बात कही गई। एडीओ पंचायत ने शीघ्र ही समस्या का निराकरण कराए जाने की बात कही है।वहीं विकासखंड के असेवा में पंचायत सचिव बोस्की शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।इस मौके पर पंचायत सचिव विपिन यादव,पंचायत सहायिका चित्रांशी,रोजगार सेवक,प्रधान प्रतिनिधि,सफाई कर्मचारी,केयर टेकर,आशा बहू,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,नलकूप चालक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।