अपना देश
कृषि कानून: जंतर मंतर पर AAP के प्रदर्शन में शामिल हुए CM ए केजरीवाल, केंद्र पर बरसे
कृषि से संबंधित कानूनों के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी वाले वोट मांगने आए थे तब बोले थे कि हम स्वामिनाथन रिपोर्ट लागु करेंगे, MSP 1.5 गुना लागत का देंगे. लेकिन इन्होने चुनाव जीतने के बाद MSP ही खत्म कर दी.उन्होंने कहा, ”वो कहते हैं पूरे देश में सिर्फ 6 फीसदी किसानों की फसल MSP पर खरीदी जाती है, इसका मतलब MSP बंद थोड़े कर दोगे. 6 फीसदी की ही फसल MSP पर खरीद रहे हो तो लानत है तुम्हारी सरकारों पर.”
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिहं और अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजा और बादल दोनों किसके विरोध का नाटक कर रहे है? खुद के बनाये हुए बिल का? जनता को क्या बेवकूफ समझ रखा है?
बता दें कि किसान बिल को मंजूरी मिलने के बाद से ही पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस भी इन किसानों का साथ दे रही है. वहीं अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल भी कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं.