कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शिक्षा की गुणवत्ता में नियमित सुधार कर योजना की सार्थकता को करें सिद्ध : अपर श्रम आयुक्त

अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप अवधपुरी कानपुर पहुँच कर नव प्रवेशित विकलांग छात्र/छात्राओं को उत्साहवर्धन किया गया, उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभाशाली बच्चें दूर दराज क्षेत्रों में आवासित है उन्हें इस योजना के तहत अवसर प्रदान किया जाये उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए, एक कालेज में एक कक्षाऐं चले ताकि सभी बच्चों पर समान रूप से ध्यान दिया जा सके।

Story Highlights
  • अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप अवधपुरी पहुँच नव प्रवेशित विकलांग छात्र/छात्राओं का किया उत्साहवर्धन
  • समाज के उत्थान में बुद्धिजीवि वर्ग का योगदान महत्वपूर्ण

अमन यात्रा , कानपुर। अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप अवधपुरी कानपुर पहुँच कर नव प्रवेशित विकलांग छात्र/छात्राओं को उत्साहवर्धन किया गया, उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिभाशाली बच्चें दूर दराज क्षेत्रों में आवासित है उन्हें इस योजना के तहत अवसर प्रदान किया जाये उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए, एक कालेज में एक कक्षाऐं चले ताकि सभी बच्चों पर समान रूप से ध्यान दिया जा सके।

मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राऐं जो पढ़ने के लिए बाहर जाते है उनको यही पर एक बेहतर महौल प्रदान किया जाये जिससे उनकी प्रतिभा को एक मुकाम मिल सके, वास्तव में यह योजना हमें समाज के प्रति कुछ योगदान करने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करती है। हमारे संविधान में निहित प्रस्तावना में समान अवसर व प्रतिष्ठा की बात की गयी है, यह प्रतिष्ठा और अवसर की समान्यता तभी आयेगी जब हमारे देश का नवनिर्माण हो सके और युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाया जा सके और यह लक्ष्य केवल बातों का सीमित नही रहना चाहिए बल्कि हमें इसमें काम भी करना है, जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी महती भूमिका इसमें अदा करें।

उन्होंने आगे कहा कि हम कुछ रचनात्मक कार्य करें, वास्तव में यह व्यवसाय नहीं अपितु विजन है जिसको हमें मानवता के आधार पर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति आत्म केन्द्रित नही अपितु समाज केन्द्रित बनना चाहिए, जिससे आपकी प्रतिभा और सहयोग का लाभ अन्य प्रतिभाऐ भी उठा सके, उन्होंने इस योजना के अन्तर्गत अपना सहयोग दे रहे शिक्षकों को सराहा एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर निदेशक प्रोफेसर रचना अस्थाना एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button