औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

खुलासा : शताब्दी होटल के पीछे खेत में मिले अज्ञात धड़ का सिर पुलिस ने किया बरामद, 06 आरोपी गिरफ्तार 

विगत 24 अक्टूबर 2023 को ग्राम चौकीदार सोवरन पुत्र दुजू निवासी ग्राम जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पुलिस को सूचना दी कि शताब्दी होटल के पीछे एक व्यक्ति का धड़ नग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा हुआ है।

Story Highlights
  • कब्जे से आलाकत्ल (खुर्पी), मृतक की मोटर साइकिल व सिर को निशानदेही पर किया गया बरामद

विकास सक्सेना, औरैया। विगत 24 अक्टूबर 2023 को ग्राम चौकीदार सोवरन पुत्र दुजू निवासी ग्राम जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पुलिस को सूचना दी कि शताब्दी होटल के पीछे एक व्यक्ति का धड़ नग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही करायी गयी।

PHOTO 31 1 1

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेस वार्ता की दौरान कैंप कार्यालय पर गुरुवार को घटना का अनावरण करते हुए बताया कि वादी सोवरन पुत्र दुजू निवासी ग्राम जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली औरैया पर हत्या कर शव छिपा देने की धारा में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण  के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा 03 टीमें एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली औरैया का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

AD GOYAL
विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया  पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 09 नवंबर 2023 को अभियुक्त भानू प्रताप रैदास पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम जैतापुर थाना कोतवाली औरैया, रामांश उर्फ कल्लू पुत्र महेश निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, महेश पुत्र रामशंकर निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, विमल कुमार रैदास पुत्र रामशंकर निवासी रसधान थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, संतोष पुत्र स्व0 रामगोपाल निवासी जरौली कलेनापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात व  कुलपति उर्फ कुलदीप पुत्र संतोष निवासी जरौली कलेनापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात को समय करीब 15:15 बजे मिर्जापुर रोड निचली गंग नहर बड़ारी थाना क्षेत्र कोतवाली औरैया से गिरफ्तार किया गया।

AD AGRVAL
विज्ञापन

इसके साथ ही अभिक्तगण की निशादेही पर मृतक प्रमोद कुमार पुत्र भगवानदीन निवासी कलैनापुर डेरापुर जनपद कानपुर देहात के सिर व आलाकत्ल एक अदद खुरपी को मिर्जापुर नहर थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र तथा मोटरसाइकिल न0 यूपी 77 एएफ  6863 सेंगर नदी पुल के नीचे पानी से ग्रा0 हवास पुर थाना मंगलपुर कानपुर दे0 से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

AD HOMYO
विज्ञापन

अभियुक्तो द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक प्रमोद हमारा पड़ोसी था जो विमल कुमार रैदास पुत्र रामशंकर के मामा की लड़की को करीब 02 माह पूर्व भगा ले गया था जिस कारण हम लोगों का विवाद था। 23 अक्टूबर 2023 को देर शाम मृतक प्रमोद गांव से बाहर अपनी मोटर साइकिल गया था तथा हम लोगों द्वारा प्रमोद को पूर्व नियोजित तरीके से उसी की मोटर साईकिल से अपने साथियों की मदद से अपनी मोटर साईकिल व मृतक की मोटर साईकिल  से ले जाकर शताब्दी होटल के बगल से आने जाने वाले रास्ते पर ले जाकर खेत में खुर्पी से गर्दन पर वार करके काटकर हत्या कर दी तथा उसकी गर्दन व खुर्पी को एक थैले में पोलीथीन में ऱखकर थैले में रखकर नहर में फैंक दिया और मोटर साइकिल स्प्लैण्डर को भी नदी में फेक दिया था।

AD SUNITA

गिरफ्तार करने वाली प्रथम टीम-.एसओजी/सर्विलांस प्रभारी औरैया प्रवीन कुमार मय टीम, द्वितीय टीम- थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा मय टीम रहे। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को संयुक्त रुप से पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रु0 के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading