खेत में मवेशी जाने पर दो पक्षों में हुआ विवाद, विरोध करने पर बुजुर्ग पर चाकू से किया था हमला, इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
सजेती थाना क्षेत्र में दीपावली की शाम को खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। आरोप है, कि मारपीट के दौरान युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप सें घायल हो गया था। परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
घाटमपुर/कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र में दीपावली की शाम को खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। आरोप है, कि मारपीट के दौरान युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप सें घायल हो गया था। परिजन घायल बुजुर्ग को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सोमवार को बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी माया देवी ने बताया की उनके पति राजेंद्र सिंह बीती देर शाम घर के बहार अपनी भैंस बांध रहे थे। आरोप है, कि वहां पर गांव के रहने वाले राहुल, अवधेश, नरेन्द्र समेत अन्य लोग आए और खेत में मवेशी जाने की बात कहकर गाली गलौज करने लगे। उनके पति राजेंद्र सिंह ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त युवकों ने मिलकर उनके पति को जमकर पीटा और पीट पीटकर अधमरा करने के साथ ही चाकू से वार कर घायल कर दिया।
आरोपी युवक राजेंद्र सिंह को मरा समझकर छोड़कर मौके से भाग निकले। परिजन राजेंद्र सिंह को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां इलाज के दौरान सोमवार को बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल जुटाने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि खेत में मवेशी जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और चाकू चली थी, घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।.