कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत मनाया गया बाल अधिकार सप्ताह

शासन के निर्देशों के तहत जिला प्रोबेसन अधिकारी के नेतृत्व में आज मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद कानपुर देहात के सुंदर शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज एवं अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज मुरीदपुर अकबरपुर कानपुर देहात में (बाल अधिकार सप्ताह) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिला प्रोबेसन अधिकारी के नेतृत्व में आज मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद कानपुर देहात के सुंदर शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज एवं अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज मुरीदपुर अकबरपुर कानपुर देहात में (बाल अधिकार सप्ताह) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार ओझा संरक्षण अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।

विज्ञापन

जिसमें जीवन जीने का अधिकार, भोजन पोषण का अधिकार, अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार, विकास का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,पहचान का अधिकार, नाम का अधिकार, राष्ट्रीयता का अधिकार, परिवार का अधिकार, मनोरंजन का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी। इसी क्रम में बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला कल्याण अधिक रीद्वारा छात्र -छात्राओं को विभाग की समस्त योजनाओ के विषय में जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल विवाह, 181,112, 1090, 1076,108 आदि सभी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सहायक लेखाकार संदीप यादव संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा महिला कल्याण अधिकार प्रतिमा श्रीवास्तव वन स्टाप से सेंटर मैनेजर निधि सचान व विद्यालय की प्रधानाचार्य व स्टाफ बालक बालिका उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button