उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

4 जून को प्रातः 8:00 बजे से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में होगी मतगणना।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र 41-इटावा (अ०जा०), के अन्तर्गत 207-सिकन्दरा विधानसभा, 42-कन्नौज के अन्तर्गत 205-रसूलाबाद (अ०जा०), 44-अकबरपुर के अन्तर्गत 206-अकबरपुर रनियां तथा 45-जालौन (अ०जा०) के अन्तर्गत 208-भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना

Story Highlights
  • मतगणना के उपरान्त सील्ड ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीने एवं अभिलेख कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयरहाउस के निर्धारित कक्षों में रखी जायेगी।

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र 41-इटावा (अ०जा०), के अन्तर्गत 207-सिकन्दरा विधानसभा, 42-कन्नौज के अन्तर्गत 205-रसूलाबाद (अ०जा०), 44-अकबरपुर के अन्तर्गत 206-अकबरपुर रनियां तथा 45-जालौन (अ०जा०) के अन्तर्गत 208-भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को प्रातः 08:00 से अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर, कानपुर देहात में निर्धारित कक्षों में सम्पन्न होगी। मतगणना के उपरान्त सील्ड ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीने एवं अभिलेख कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयरहाउस के निर्धारित कक्षों में रखी जायेगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button