हत्या मामले में बाल अपचारी समेत हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल
अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए कानपुर देहात के सट्टी थाना पुलिस ने ग्राम नौबादपुर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी समेत हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए कानपुर देहात के सट्टी थाना पुलिस ने ग्राम नौबादपुर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी समेत हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर जोगेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए बीते शुक्रवार को नौबादपुर निवासी गुलाब सिंह पुत्र छुन्नुलाल की तहरीर पर सट्टी थाना पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया था।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की शाम नौबादपुर निवासी सुमित की गांव के कुछ लोगों ने मामूली गाली गलौज के चलते मारपीट कर हत्या कर दी थी।पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही थी।पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक हत्यारोपी रोनू पुत्र विश्वंभर निवासी नौबादपुर को रूरगांव शेखपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
वही रविवार को पुलिस ने हत्या में शामिल एक बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर शेखपुर रोड पर महकापुर मोड़ से करीब 50 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।पूंछतांछ में हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि सुमित अक्सर शराब पीकर गाली गलौज करता था।जिससे हम लोगों को अपनी बेइज्जती महसूस होती थी।बीते 14 जून को वह पुनः गाली गलौज करने लगा।आक्रोश में आकर हम लोगों ने मार पीटकर उसकी हत्या कर दी।थाना प्रभारी शिवशंकर ने बताया कि हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया है।