बिहार

चिराग पासवान ने CM नीतीश पर साधा निशाना

चुनाव परिणाम ने तय कर दिया है कि अगर विकास करना है तो नरेंद्र मोदी की सोच का होना जरूरी है. विकसित बिहार बनाने के लिए मोदी जी की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम ने तय कर दिया है कि अगर विकास करना है तो नरेंद्र मोदी की सोच का होना जरूरी है. विकसित बिहार बनाने के लिए मोदी जी की जरूरत है. बिहार की भलाई के लिए बीजेपी का मजबूत होना जरूरी था.

मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी लोजपा के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने लोजपा पर भी विश्वास जताया है. हमारे अकेले लड़ने पर भी हमें 6% मत मिले हैं. हमारे अकेले लड़ने से जनाधार बढ़ा है. हमने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि लोजपा के अकेले लड़ने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है. अधिकांश सीटों पर हमारा परफॉरमेंस अच्छा रहा है. हमारी पार्टी 2025 के लक्ष्य पर काम कर रही है.

दरअसल, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. इसपर चिराग पासवान ने राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर परिवार उनके पक्ष में होता, तब वे ऐसा आरोप नहीं लगाते. ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. अंत में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को जीत को बधाई दी और कहा कि व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है.

Tags: ABP Bihar Bihar Election 2020 BJP chirag paswan JDU LJP Narendra Modi Nitish Kumar

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button