उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मुख्य विकास अधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा में ई रुपी वाउचर का उपयोग बढ़ाने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, मातृत्व मृत्यु दर में कमी करने, हेल्थ बेलनेस सेंटर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए

Story Highlights
  • सभी एमओआईसी आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से कराए।
  • संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के लिए करे संपूर्ण तैयारी।
  • आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर करे प्रभावी कार्यवाही

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा में ई रुपी वाउचर का उपयोग बढ़ाने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, मातृत्व मृत्यु दर में कमी करने, हेल्थ बेलनेस सेंटर में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएचसी पुखरायां, संदलपुर, रसूलाबाद में संस्थागत प्रसव में कमी पाएं जाने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि 51 नई आशाओं का चयन कर लिया गया है, डीएचएस के माध्यम से स्वीकृति के बाद प्रशिक्षण कराकर तैनाती की जाएगी। उन्होंने आशाओं के मानदेय का समय से भुगतान न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आशाओं के मानदेय का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ पुरुष एवं महिला नसबंदी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करे। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित एनआरसी को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश सीएमएस पुरुष को दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा ऐसे में ओपीडी में आने वाले मरीजों का मलेरिया टेस्ट अवश्य कराया जाए। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि सीएचसी रसूलाबाद में शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्राप्त होगी, शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता नियंत्रण कार्यक्रम, टीकाकरण आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तृतीय पक्ष डबल्यू एचओ,यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न विभागों से कार्ययोजना प्राप्त हो गई है, कार्ययोजना के अनुसार अभियान का सफल संचालन किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button