उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु गमलो/क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर/ कबाड़ में पानी का जमाव न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, कचरेदानी को ढक कर रखें

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु गमलो/क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर/ कबाड़ में पानी का जमाव न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, कचरेदानी को ढक कर रखें। उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराई जाएगी, साथ ही साथ इस अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी।

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक वही दस्तक अभियान व डायरिया रोको अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य चलेगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई, मरीज का ठीक प्रकार से देखभाल, मरीज को अस्पताल से दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आईएच खान आदि चिकित्सक, आशा, एएनएम उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button