कानपुर देहात में करेंट की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने जांच पड़ताल की
कानपुर देहात में बिजली लाइन के रास्ते में टूटे पड़े तार के करेंट की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।हादसे की जानकारी होते ही मृत युवक के घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के बाघपुर के मजरा धर्मपुर का रहने वाला सुदामा 36 वर्ष गांव में फेरी लगाने के साथ साथ साप्ताहिक बाजार में सरसों के तेल की बिक्री का काम करता था
पुखरायां। कानपुर देहात में बिजली लाइन के रास्ते में टूटे पड़े तार के करेंट की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।हादसे की जानकारी होते ही मृत युवक के घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के बाघपुर के मजरा धर्मपुर का रहने वाला सुदामा 36 वर्ष गांव में फेरी लगाने के साथ साथ साप्ताहिक बाजार में सरसों के तेल की बिक्री का काम करता था।रोज की तरह सुदामा काम से गौरी गांव जा रहा था।इस दौरान धरमपुर व गौरी के बीच रास्ते में विद्युत लाइन के टूटे तार के करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।जबकि उसकी बाइक भी जलकर राख हो गई।काफी देर तक उसके घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश की तो हादसे की जानकारी हुई।बेटे की मौत से मां रामवती बदहवास हो गई।जबकि भाई भूरा,अजय,पंकज व जितेंद्र तथा बहन अंजू,मोना,सोना व सुरभी का रो रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बाघपुर कालीचरण मौके पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में टूटे बिजली के तार के करेंट से हादसे की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।