शुक्ल तालाब स्थित मन्दिर गया नवयुवक तालाब में डूबा,मौत
जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित नगर पंचायत अकबरपुर में एक नवयुवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
- दर्शन के पूर्व हाथ पैर धोने के दौरान हुई असावधानी बनी मौत का कारण
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित नगर पंचायत अकबरपुर में एक नवयुवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।बताया जाता है कि वह सावन के सोमवार पर व्रत धारण किए था और भगवान शिव के दर्शन करने के लिए ऐतिहासिक शुक्ल तालाब गया था।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक दर्शन पूर्व हाथ पैर धोने के लिए वह तालाब की सीढ़ियों पर उतरा और असावधानीवश पैर फिसलने से तालाब में गिर गया।हालांकि परिसर से सटी हुई कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया और गोताखोर ने आनन-फानन युवक को खोज निकाला तथा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करना शुरू किया जिसपर परिजनों ने अपनी असहमति जताते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत अकबरपुर के अयोध्या नगर निवासी व्यापारी मां शान्ति साड़ी सेंटर के संरक्षक रामकेश सविता का नाती प्रतीक सविता सावन माह के सोमवार को शुक्ल तालाब स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गया था जहाँ उसके साथ हादसा हो गया।
व्यापारी पुत्र की मौत पर नगरवासियों ने जताया शोक
अकबरपुर नगर पंचायत के अयोध्या नगर स्थित मां शांति साड़ी सेंटर के संरक्षक रामकेश सविता के पौत्र प्रतीक सविता की आकस्मिक मौत पर नगर निवासियों और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
जिसने सुना वह पहले जिला अस्पताल और बाद में प्रतिष्ठान में सान्त्वना देने पहुंचे।ज्ञातव्य है कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, कान्हा ट्रेडर्स के पप्पू अग्रवाल, ग्रैंन मर्चेंट रमेश गुप्ता, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी,उद्यमी उमेश गुप्ता, विमलेश सविता एडवोकेट, अभिषेक शर्माव दुर्गेश शर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।