कानपुर देहात में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर धरे गए
बरौर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पूंछतांछ में शातिरों ने थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार शाम वह मय हमराहियों समेत जुर्म की रोकथाम हेतु क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंडवां गांव निवासी हरिराम,शैलेंद्र कुमार व कैलाश सिंह को थाना क्षेत्र के अंडवां तिराहे से करीब 500 मीटर पहले धर दबोचा।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच अदद बोरी गेहूं,एक अदद साइकिल व कुछ नगदी भी बरामद की है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अंडवां गांव के सोबरन सिंह के घर से गेहूं की बोरी,चांदी की पायल,सोने का मंगलसूत्र व बाला चोरी किए थे।
वह लोग चोरी किए गए समान को सस्ते दामों में बेचकर अपना जेबखर्च चलाते हैं।पुलिस ने पूंछतांछ के पश्चात तीनों आरोपितों को विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.