कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कानपुर देहात : चोरी की 09 मोटरसाइकिल समेत तीन धरे गए
अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना अकबरपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को चोरी की गई 09 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
- कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी घटना का किया पर्दाफाश
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना अकबरपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को चोरी की गई 09 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने अलग अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की है।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय के नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस ने रविवार रात्रि वाहन चोरी घटना का पर्दाफास करते हुए मुखबिर की सूचना पर अमन यादव उर्फ निहाल,मदन यादव उर्फ ज्ञान प्रकाश सिंह व बाल अपचारी अनुपम यादव समस्त निवासीगण ग्राम कुंभी थाना अकबरपुर को चोरी की 09 अदद मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा।पुलिस पूंछतांछ में सामूहिक रूप से आरोपियों ने बताया कि सभी गाड़ियां चोरी की हैं व उन्होंने एकसाथ मिलकर अलग अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी की हैं।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।