स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने किया ध्वजारोहण,राष्ट्र प्रेम का दिया संदेश
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के अजीज लॉ कॉलेज जहांगीरपुर,पटेल इंटर कॉलेज शेखपुर व स्व योगेंद्र पाल सिंह मार्केट पुखरायां में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने ध्वजारोहण किया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किए।स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पास सिंह मनु ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है
पुखरायां।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के अजीज लॉ कॉलेज जहांगीरपुर,पटेल इंटर कॉलेज शेखपुर व स्व योगेंद्र पाल सिंह मार्केट पुखरायां में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने ध्वजारोहण किया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किए।स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेंद्र पास सिंह मनु ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है।हम उन भारत के वीर सपूतों की कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते जिन्होने देश हित के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।हमारे लिए देश सर्वोपरि है।हमें अपने देश की समृद्धि और विकास में योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर जगराम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,कमरुल हसन,नूरुल हसन,अनिल कटियार प्राचार्य अजहर फातमी श्री कृष्णा फौजी,अबरार अली, हरदास सिंह चौहान, रामस्वरूप सिंह, रणजीत सिंह ,गोरेलाल प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह इमरान अली गुड्डू अन्नू लल्लन खान फिरोज खान गजेंद्र सिंह हामजा शिबू कुरैशी शिक्षक गण रमेश सिंह, चरण सिंह,उम्मेद सिंह ,राकेश सिंह ,रघुनाथ सिंह वेद प्रकाश तिवारी,अवधेश कुमार राकेश कटियार,मुशीर आलम बलजीत सिंह, हरपाल सिंह रणधीर सिंह,सोनेलाल वाल्मीकि पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह,शंभू सिंह, श्याम सुंदर दोहरे,राकेश सिंह पूर्व प्रधान अखिलेश कठेरिया प्रधान प्रवीण यादव रिहान कुरैशी आदि मौजूद रहे।