कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा : शिवकुमार बेरिया
प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है। जिसका परिणाम है कि बीते लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक लोकसभा सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी ने इतिहास कायम किया और भाजपा को पटखनी दी।
राहुल राजपूत , रसूलाबाद। प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है। जिसका परिणाम है कि बीते लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक लोकसभा सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी ने इतिहास कायम किया और भाजपा को पटखनी दी। सपा के प्रदर्शन से भाजपाई बौखलाए हुए हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया ने कहिंजरी में सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
रविवार को विधानसभा रसूलाबाद में समाजवादी युवजन सभा द्वारा आयोजित समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों और नौजवानों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दी गई। कहिंजरी में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव समरथ पाल ने की। जबकि पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों, नौजवानों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही युवाओं और छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वे समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर समाज में बदलाव लाने के लिए काम करें।प्रदेश सचिव समरथ पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले युवाओं को पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों के अनुसार काम करें।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हिमांशु यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में युवाओं का जनाधार बढ़ता जा रहा है। सपा मुखिया खासतौर से युवाओं, बेरोजगारों,छात्र,नौजवानों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों और किसानों के हितों में बात करते हैं। प्रदेश विधानसभा के सदन से लेकर देश की लोकसभा सदन तक में लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दहाड़ रहे हैं। उनके उठाए मुद्दों पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ रहा है। जनता अखिलेश यादव को आस भरी निगाह से देख रही है।
इस मौके पर आलोक बाजपेयी, दिलीप पाल, पी एस वर्मा, अतहर खान भुटटो, संतोष यादव, अब्बास खान, जयवेंद्र यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।