कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीसामऊ विधानसभा उप-निर्वाचन में विज्ञापन के लिए एम0सी0एम0सी0 से अनुमति लेना अनिवार्य: नोडल अधिकारी

आगामी सीसामऊ विधानसभा उप-निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एम0सी0एम0सी0) ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।

कानपुर नगर: आगामी सीसामऊ विधानसभा उप-निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एम0सी0एम0सी0) ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। नोडल अधिकारी एवं एम0सी0एम0सी0 की अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी (भू0/आ0) रिंकी जायसवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यह समिति गठित की गई है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, या अन्य प्रतिनिधि द्वारा टेलीविजन, रेडियो, सिनेमा, इंटरनेट, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क सहित अन्य माध्यमों में विज्ञापन प्रसारित करने से पहले एम0सी0एम0सी0 से अनुमति लेना अनिवार्य है।

इस कमेटी का कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थित न्यू ए0सी0एम0 बिल्डिंग के आपदा कक्ष में बनाया गया है, जहां प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और एफएम रेडियो पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की समिति द्वारा निगरानी की जा रही है। प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज और विज्ञापनों पर भी समिति के सदस्य नियमित रूप से नजर रख रहे हैं। समिति के अन्य सदस्यों में रिटर्निंग ऑफिसर सीसामऊ/अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) राम शंकर और जिला सूचना अधिकारी आदर अदीब पावेल बंधु शामिल हैं। इन सभी सदस्यों को एम0सी0एम0सी0 के कार्यों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है।

सभी इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों के लिए पूर्व प्रमाणीकरण जरूरी होगा, जिसमें वेबसाइट और सोशल मीडिया भी शामिल हैं। हालाँकि, फ्लेक्स, होर्डिंग्स, वॉलपेपर और पंपलेट इस दायरे में नहीं आते हैं, लेकिन इन पर आदर्श आचार संहिता के साथ ही 1951 के आर0पी0 एक्ट की धारा 127-A के प्रावधान और चुनावी खर्च संबंधी नियम लागू होंगे।  प्रिंट मीडिया में मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले प्रकाशित होने वाले किसी भी राजनीतिक विज्ञापन के लिए एम0सी0एम0सी0 से प्रमाणन लेना आवश्यक है। इसके लिए विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से दो दिन पहले आवेदन करना होगा।विज्ञापन के प्रमाणीकरण या अन्य जानकारी के लिए सदस्य सचिव एम0सी0एम0सी0 से मो0नं0 9453005384 पर संपर्क किया जा सकता है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button