जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बंधु व व्यापार बन्धु की बैठक, दिये निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग पोल हटा लिये गये है, करीब तीस पोल हटाये जाने बाकी है, जिन्हें शीघ्र हटा लिया जायेगा
- उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता पर करें निस्तारण : जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग पोल हटा लिये गये है, करीब तीस पोल हटाये जाने बाकी है, जिन्हें शीघ्र हटा लिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग व एनएचएआई को समन्वय कर सर्विस रोड से विद्युत पोल को शीघ्र हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम भेजकर औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। औद्योगिक क्षेत्र जी सी जैनपुर में सी ई टी पी के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने यूपी सीडा को कार्य पूर्ण करा कर संचालन कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र के सड़कों व नालियों का अभियान चलाकर गड्ढा भराने व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव न होने पाये, नाला/नालियों की साफ सफाई समय-समय पर करायी जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने जीएम डीआईसी को निर्देशित किया कि उद्यमियों की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारियों से कहा कि वह अपनी समस्याओं/शिकायतों के निराकरण के लिए किसी भी समय आ सकते हैं जिससे समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर शीघ्र निस्तारण कराया जा सके। बैठक में कुम्भी औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृति हेतु उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, सम्बन्धित अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।