उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में खोजें और जाने की प्रवृत्ति विकसित करने, अनुसंधान एवं आविष्कार के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में किया गया

Story Highlights
  • आविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों ने पुरस्कार के रूप में जीते टैबलेट और विज्ञान किट
  • कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में खोजें और जाने की प्रवृत्ति विकसित करने, अनुसंधान एवं आविष्कार के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के 10 विकासखंड से 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन एस आर जी अजय कुमार गुप्ता संत कुमार दीक्षित अनन्त त्रिवेदी ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में डायट मेंटर अरुण कुमार जीआईसी से कामिनी पाल एवं आकांश मिश्रा रहे। जिन्होंने प्रदर्शित मॉडल का आकलन करते हुए मौलिकता सृजनात्मकता और वैज्ञानिक सोच के मानकों पर छात्रों को अंक प्रदान किये। शाम को घोषित परिणाम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डेरापुर टीम से उच्च प्राथमिक विद्यालय परौंख के किंगसन और दीपांशी, अम्बियापुर की सोनिया सिठमरा की शिवानी और खजुर्रा की बाबी ने बाजी मारी। वही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर अकबरपुर गुटैहा के गौरव, द्वितीय हर्षित मकरंदपुर रसूलाबाद, तृतीय नजीफा मावर मलासा, चतुर्थ शोभा पांडेय मलखानपुर रसूलाबाद और पंचम स्थान पर विष्णु ताजपुर रसूलाबाद रहे। इस दौरान डाइट से जगदंबा त्रिपाठी अंशु सिंह अखिलेश कुमार यादव आशीष कुमार द्विवेदी सुमित सचान सुनील कुमार मंजुल मिश्रा अजीत कटियार शैलेंद्र सिंह मीनाक्षी शुक्ला दिव्या शाक्य विनीत मिश्रा शब्बीर अमित सक्सेना अनुपम चक्रवर्ती लता अग्निहोत्री आलोक श्रीवास्तव अतुल शुक्ला एवं बच्चों के साथ आए हुए शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button