अकबरपुर नगर पंचायत की 15 वें वित्त आयोग से सम्बन्धित बैठक हुई सम्पन्न
नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक चेयरमैन दीपाली सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 15 वें वित्त आयोग के अनुदान से कराए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से पोकलैंड मशीन, एफआरएफ सेंटर पर छाया, प्लेटफार्म व चहारदीवारी एवं विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण का प्रस्ताव
- बस स्टैंड के निकट जनसुविधा विकसित किया जाना मुख्य उद्देश्य
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक चेयरमैन दीपाली सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से 15 वें वित्त आयोग के अनुदान से कराए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से पोकलैंड मशीन, एफआरएफ सेंटर पर छाया, प्लेटफार्म व चहारदीवारी एवं विभिन्न वार्डों में सड़क नाली निर्माण का प्रस्ताव, महारानी अवंतीबाई पार्क निर्माण हेतु एमआरएफ स्थल से पार्क स्थल तक मिटटी भराई कराकर समतलीकरण कराने का प्रस्ताव, नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था पर उपकरण व सामग्री क्रय करने हेतु प्रस्ताव, मार्ग के प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव, बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बसों के ठहराव कराए जाने हेतु बस स्टैंड पर चार्जिंग पॉइंट सहित अन्य व्यवस्थाओं को करने हेतु प्रस्ताव, अकबरपुर सीमा पर एलिवेटेड हाईवे बनाए जाने हेतु पत्राचार किए जाने का प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में ईओ प्रदीप कुमार पांडेय, अमृता कुशवाहा, शमशाद, मीरा देवी, निर्लेप भारती, शैलेंद्र कुमार, श्रीराम पासवान, आदेश यादव, अजय पाल सिंह, विनीता, नारेंद्र पाल, जहान सिंह, रूबी, रामपाल, कल्पना, सुंदरी, सुनील, हसीब, नाजमीन और मुस्ताक खान उपस्थित रहे।